नरेगा या मनरेगा के अंतर्गत मिलने वाली 100 दिन की नौकरी का पैसा सरकार सीधे श्रमिक के बैंक अकाउंट में भेज देती है। आज हर पंचायत में बहुत सारे ग्रामीण श्रमिक ऐसे हैं जो नरेगा मनरेगा के पैसे की जानकारी जॉब कार्ड के जरिए ऑनलाइन नहीं देख पाते है।
इस लेख के जरिए हम जॉब कार्ड के तहत पैसा चेक करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे.
जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें
आप अपने MGNREGA (मनरेगा) जॉब कार्ड में जमा हुए पैसे ऑनलाइन या मोबाइल के माध्यम से चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें:
Step 1 – सबसे पहले आपको नरेगा की वेबसाइट पर जाना है।
आपको सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र पर जाकर नरेगा के आधिकारिक वेबसाइट को सर्च करना है। इसके अलावा आप डायरेक्ट लिंक – https://nrega.nic.in/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx पर क्लिक करके डायरेक्ट नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
Step 2 – Quick Access विकल्प पर क्लिक करके ग्राम पंचायत लॉगिन पर क्लिक करें।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको Key Features - Reports - State विकल्प पर क्लिक करना है। उसके बाद Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करके Generate विकल्प पर क्लिक करें, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आप। अपने राज्य का चुनाव करें।
Step 3 – जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम चुनें।
आपके जिले में जितने भी ब्लॉक होंगे उन सबका नाम आपको नए पेज पर दिखने लगेगा उसमें से आपको अपने ब्लॉक का नाम सुनना है, इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके गांव के सभी ग्राम पंचायत का नाम दिया होगा आपका गांव या इलाका जिस भी ग्राम पंचायत के अंदर आता है उसका नाम चुनना है।
Step 4 – पेमेंट चेक करने वाले विकल्प का चयन करें।
इसके बाद आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अलग-अलग प्रकार के रिपोर्ट को देखने का विकल्प दिया जाएगा उन सभी विकल्पों में आपको Consoliodate Report of Payment to Worker के विकल्प का चयन करना है। उसके बाद आपसे आपके जॉब कार्ड का नंबर मांगा जाएगा जिसके आधार पर एक नया पेज ओपन होगा।
इसके बाद आपको पेमेंट से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएगी, जिसे पढ़कर आप आसानी से पता कर सकते हैं, कि नरेगा कार्य के अंतर्गत आपको कितना पेमेंट कब दिया गया है।
उदहारण के लिए मैंने उत्तराखंड के अल्मोरा जिले के एक ग्राम पंचायत का चुनाव किया, यहाँ आप देख सकते हैं, यहाँ इस पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारियां मिल जाएंगी.
Village Name | Job card No. | Applicant Name | Father/Husband Name | Work Name (Work Code) | No of days employment provided | Amount Earned in Rs. |