NREGA MIS Report कैसे चेक करें, जानें पूरी प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

मनरेगा जिसका पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी होता है, यह योजना के संसद के द्वारा वर्ष 2006 में प्रभावी रूप से लागू किया गया, इस योजना के तहत लोगों को 100 दिन का रोजगार उनके ग्राम पंचायत में ही दिया जाना तय किया गया था, मनरेगा एक बहुआयामी योजना है, इस योजना के तहत लाखों लोगों को रोजगार दिया जाता है, इसके द्वारा गांव के ही कच्चे कामों का पुनः निर्माण और नव निर्माण किया जाता है।

अब मैं आपको NREGA MIS Report को चेक कैसे करें जैसे- तथ्यों पर विस्तार से आपको बताऊंगा, आप किन चरणों का उपयोग करके NREGA MIS Report को चेक कर सकते हैं, जिसके अंतर्गत आप MIS Report NREGA से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

NREGA का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामNREGA MIS Report कैसे चेक करें?
विभाग  का नामग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थीसभी नरेगा जॉब कार्ड धारक
हाजिरी देखने की प्रक्रिया  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://nrega.nic.in/

NREGA MIS Report कैसे चेक करें

MIS का फुल फॉर्म Management Information System होता है, यदि आप NREGA MIS Report को चेक करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं–

  • MGNREGA MIS Report देखने के लिए सबसे पहले आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट - https://nrega.nic.in/, पर जाएं, जिसका डायरेक्ट लिंक ऊपर तालिका में दिया गया है.
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, उसमें आपको “Reports” के विकल्प का चयन करना होगा।
 NREGA MIS Report
  • इसके बाद आपके सामने एक ऐसा इंटरफेस खुलेगा, उसमें आपको उपर स्थित कैप्चा को भरकर “Verify” बटन पर क्लिक करें।
  • तत्पश्चात आपको फाइनेंशियल ईयर और अपने राज्य का का चयन करना होगा।

उदाहरण के लिए आप अगर उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं, तो आप उत्तर प्रदेश राज्य चुनकर NREGA Nic In UP MIS Report प्राप्त कर सकते हैं.

  • तब जाकर आपके सामने NREGA MIS Report का पेज खुल जाएगा.

इस पेज पर कुल 36 विकल्प दिए गए होंगे, यहाँ आप किसी भी विकल्प पर क्लिक करके मनचाही MIS NREGA रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं.

NREGA MIS Report

मान लीजिए आपको Financial Progress के बारे में रिपोर्ट प्राप्त करनी है, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको “R7. Financial Progress” वाले अनुभाग में जाना होगा.
  • इस अनुभाग में आपको Financial Statement वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
NREGA Financial Statement

क्लिक करते ही आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी, आप चाहें तो उसे डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अलावा आप इसका स्क्रीनशॉट लेकर इसे डाउनलोड करके देख या प्रिंट करा सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

नरेगा एमआईएस रिपोर्ट कैसे देखें?

नरेगा एमआईएस रिपोर्ट देखने के लिए आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिपोर्ट्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आप इसे देख सकते हैं.

मनरेगा में कितने घंटे काम करना पड़ता है?

मनरेगा में प्रत्येक नागरिक को 9 घंटे काम करना पड़ता है.

मनरेगा में कितने दिन का रोजगार मिलता है?

मनरेगा में प्रत्येक नागरिक को 100 दिन का रोजगार मिलता है.