NREGA UP Job Card List - नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट

ADVERTISEMENT

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी यानि की मनरेगा के तहत बहुत सारे लोग कार्य करते हैं, इन लोगों के कार्यों की प्रविष्टि Job Card पर की जाती है, जॉब कार्ड मनरेगा में काम करने वाले सभी अकुशल लोगों की जॉब की गारंटी है, जॉब कार्ड पर परिवार के सभी सदस्यों के नाम अंकित होते हैं, परिवार को कोई भी सदस्य इसे दिखाकर मनरेगा में काम कर सकता है, बस उसकी आयु 18 वर्ष से उपर होनी चाहिए, यदि उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक नहीं है तो वह कार्य करता पकड़ा गया तो उचित कार्यवाही की जाएगी।

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपको NREGA UP Job Card List को देखना चाहते हैं तो आप नीचे हमारे द्वारा बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं, और आप बिना किसी की सहायता से आप NREGA UP की जॉब कार्ड लिस्ट को देख सकते हैं।

MGNREGA योजना का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामNrega UP Job Card List कैसे देखें?
विभाग  का नामग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थीसभी नरेगा जॉब कार्ड धारक
हाजिरी देखने की प्रक्रिया  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://nrega.nic.in/

Nrega UP Job Card List कैसे देखें?

यदि आप उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को देखना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • NREGA यूपी जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट - https://nrega.nic.in/ पर विजिट करें।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुल जाएगा, फिर आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए “Quick Access” वाले बटन पर क्लिक करें।
Quick Access
  • इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प आ जायेंगे, उसमें से आपको “Panchayats GP/PS/ZP Login” पर क्लिक करना होगा।
Panchayats GP/PS/ZP Login
  • फिर आपको पंचायत नाम से एक अनुभाग आ जाएगा, उसमें से आपको “Gram Panchayats” पर क्लिक करना होगा।
  • तत्पश्चात आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको “Generate Reports” पर क्लिक करना होगा।
Generate Reports
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • राज्यों का चयन करने बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत का चयन करना होगा, फिर इसके बाद नीचे स्थित “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा।
Proceed
  • प्रोसीड बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको सबसे उपर “R1.Job Card/Registration” वाले अनुभाग में स्थित “Job card/Employment Register” पर क्लिक करना होगा।
Job card/Employment Register
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश नंबर और नाम क्रम संख्या के अनुसार दिए रहेंगे।
Nrega UP Job Card List

आप अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक कर दें, ऐसा करते ही आपके सामने आपका जॉब कार्ड आ जाएगा, आप चाहें तो UP NREGA Job Card डाउनलोड कर सकते हैं।