NREGA Job Card Apply Online - नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

ADVERTISEMENT

यदि आप मनरेगा की तहत अपने ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे हैं, तो आपके पास जॉब कार्ड होना अनिवार्य है क्योंकि इसी जॉब कार्ड पर आपके द्वारा किए गए सारे कार्यों की प्रविष्टि होती है. यदि आपके पास जॉब कार्ड नहीं है तो आप आपको नरेगा में कार्य नहीं मिलेगा, यदि आपके परिवार में किसी के पास जॉब है और आपका नाम उसमें प्रविष्ठ किया गया है तो आप मनरेगा में काम में सकते हैं।

पहले जॉब कार्ड को बनवाने के लिए ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान या फिर किसी अन्य को फॉर्म भरकर देना पड़ता था, तब जाकर आपका नाम ग्राम पंचायत List में आता था तथा जॉब कार्ड बनता था, परंतु अब आप चाहें तो जॉब कार्ड के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, यदि आपका जॉब कार्ड नहीं है और ऑनलाइन आवेदन के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि मैं आपको इस लेख में NREGA Job Card Apply Online के साथ–साथ इसके लाभ, पात्रता, के अलावा इसके और भी पहलुओं पर चर्चा करूंगा।

नरेगा योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामNREGA (MGNREGA) Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 
लांच किया गयादेश के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के द्वारा
लेख का नामनरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
NREGA बिल पब्लिश होने की तिथि22 मार्च 2005
NREGA बिल पास होने की तिथि23 अगस्त 2005
NREGA लांच का वर्ष2 फरवरी 2006
उद्देश्यग्रामीण (Rural) क्षेत्र के नागरिकों को १०० दिनों का रोजगार प्रदान करना
लाभार्थीभारत के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

Nrega Job Card के लाभ

नरेगा जॉब कार्ड के निम्नलिखित लाभ हैं –

  • आवेदक को आवेदन की तारीख से लेकर 15 दिनों के भीतर गारंटीकृत रोजगार प्राप्त कराया जाता है।
  • आवेदक को उसके मूल निवास के 5 किलोमीटर के अंदर में या ब्लॉक के अंतर्गत काम उपलब्ध कराने की कोशिश की जाती है। यदि आवेदक कार्यस्थल से 5 किमी से अधिक दूर रहता है, तो वह यात्रा और निर्वाह भत्ते (न्यूनतम वेतन का 10%) का हकदार होगा।
  • श्रमिक का भुगतान एक सप्ताह के भीतर या अधिकतम पंद्रह दिनों के भीतर किया जाता है।
  • पुरुषों और महिलाओं को समान रूप से राशि भुगतान की जाती है।
  • प्रत्येक कार्य करने के स्थल पर छाँव, पेयजल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाती है।

Nrega Job Card के लिए पात्रता

नरेगा जॉब कार्ड के लिए आपको कुछ पात्रता तय की गई है, जो कि निम्नलिखित है –

  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।

Job Card आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

जॉब कार्ड आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है –

  • आवेदक का फोटो।
  • आवेदक के घर के समस्त नरेगा जॉब कार्ड आवेदकों के नाम, आयु एवं लिंग
  • ग्राम का नाम, ग्राम पंचायत, प्रखंड
  • पहचान प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार, पैन)
  • आवेदक एस.सी. / एस.टी. /इंदिरा आवास योजना (आई.ए.वाई.) /भूमि सुधार (एल.आर.) का लाभार्थी है अथवा नहीं इसका विवरण।

Nrega Job Card Apply Online कैसे करें?

यदि आप जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको Umang की आधिकारिक वेबसाइट - https://web.umang.gov.in/ या Umang App को खोलें।
  • इसके बाद यदि आप रजिस्टर्ड नहीं है तो सबसे पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें या यदि आप रजिस्टर्ड है तो अपने मोबाइल नंबर या MPin या ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद उपर स्थित सर्च बॉक्स में MGNREGA सर्च करें या फिर Recently Used Services वाले अनुभाग में आकर MGNREGA पर क्लिक करें।
MGNREGA
  • क्लिक करते ही आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे –
  • Apply For Job Card
  • Download Job Card
  • Track Job Card Status
  • में से आप “Apply For Job Card” पर क्लिक कर दें।
Apply For Job Card
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको “General Details” से संबंधित सारी जानकारी भरनी होगी जैसे–
  • पिता या पति का नाम
  • पूरा पता
  • राज्य का नाम
  • ब्लॉक
  • पंचायत
  • सोशल कैटेगरी या जाति का चयन
  • परिवार के मुखिया का नाम
  • राशन कार्ड नंबर
  • फिर इसके बाद “Next” बटन पर क्लिक कर दें।
General Details
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको “Applicant Details” से संबंधित जानकारी को भरना होगा जैसे–
  • नाम
  • लिंग
  • उम्र
  • डिसएबिलिटी
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड नंबर
  • फिर आपको अपलोड में जाकर अपनी एक कोई फोटो उसे अपलोड कर दें।
  • फिर इसके बाद “Apply For Job Card” पर क्लिक कर दें।
Apply For Job Card

ऐसा करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपके सामने रजिस्ट्रेशन संख्या या रसीद या रिफ्रेंस नंबर आ जाएगा। जॉब कार्ड बनने के बाद आपको नरेगा जॉब कार्ड नंबर प्रदान कर दिया जाएगा.

Track Job Card Status

जॉब कार्ड के आवेदन करने के बाद इसके स्टेटस को ट्रैक करना बेहद ही आसान है, इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा:

  • यदि अपने जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है और आप Track Job Card Status करना चाहते हैं तो आप उपर दिए गए चरणों का पालन करते हुए “Track Job Card Status” पर क्लिक कर दें।
Track Job Card Status
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप “Refrence Number” को दर्ज करके नीचे स्थित “Track” पर क्लिक करें।
Track
  • ऐसा करते ही आपके सामने “Track Job Card Status” से संबंधित जानकारी आ जाएगी, आप उसे देख सकते हैं।

Download Job Card कैसे करें?

यदि आप जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप उपर दिए गए चरणों का पालन करते हुए “Download Job Card” पर क्लिक करें।

Download Job Card
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको “Download Using” पर क्लिक करके Refrence Number या Job Card Number पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपने जिस भी चीज का चुनाव किया है, उस नंबर को दर्ज करके नीचे स्थित “Download” बटन पर क्लिक कर दें।
Download
  • ऐसा करके आप जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Job Card FAQs

जॉब कार्ड क्या है?

जॉब कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो मनरेगा के तहत श्रमिकों के अधिकारों को रिकॉर्ड रखता है।

जॉब कार्ड के लिए पंजीकरण से कितने वर्षों के लिए वैध है?

जॉब कार्ड पंजीकरण से पांच वर्षों के लिए वैध होता है।

क्या डुप्लिकेट जॉब कार्ड प्रदान करने का कोई प्रावधान है?

हाँ, एक जॉब कार्डधारक डुप्लिकेट जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है, यदि मूल खो जाता है या क्षतिग्रस्त हो जाता है।