NREGA Job Card के लिए आवेदन कैसे करें? देखें पात्रता, जरुरी दस्तावेज

ADVERTISEMENT

यदि आप मनरेगा की तहत अपने ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे हैं, तो आपके पास जॉब कार्ड होना अनिवार्य है क्योंकि इसी जॉब कार्ड पर आपके द्वारा किए गए सारे कार्यों की प्रविष्टि होती है. यदि आपके पास जॉब कार्ड नहीं है तो आप आपको नरेगा में कार्य नहीं मिलेगा, यदि आपके परिवार में किसी के पास जॉब कार्ड है और आपका नाम उसमें प्रविष्ठ किया गया है तो आप मनरेगा में काम में सकते हैं।

इस लेख में जॉब कार्ड आवेदन, पात्रता और जरुरी दस्तावेजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है.

पात्रता

नरेगा जॉब कार्ड के लिए आपको कुछ पात्रता तय की गई है, जो कि निम्नलिखित है –

  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

जॉब कार्ड आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है –

  • आवेदक का फोटो।
  • आवेदक के घर के समस्त नरेगा जॉब कार्ड आवेदकों के नाम, आयु एवं लिंग
  • ग्राम का नाम, ग्राम पंचायत, प्रखंड
  • पहचान प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार, पैन)
  • आवेदक एस.सी. / एस.टी. /इंदिरा आवास योजना (आई.ए.वाई.) /भूमि सुधार (एल.आर.) का लाभार्थी है अथवा नहीं इसका विवरण।

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

यदि आप जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको Umang की आधिकारिक वेबसाइट - https://web.umang.gov.in/ या Umang App को खोलें।
  • इसके बाद यदि आप रजिस्टर्ड नहीं है तो सबसे पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें या यदि आप रजिस्टर्ड है तो अपने मोबाइल नंबर या MPin या ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद उपर स्थित सर्च बॉक्स में MGNREGA सर्च करें या फिर Recently Used Services वाले अनुभाग में आकर MGNREGA पर क्लिक करें।
MGNREGA

क्लिक करते ही आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे –

  • Apply For Job Card
  • Download Job Card
  • Track Job Card Status
  • में से आप “Apply For Job Card” पर क्लिक कर दें।
Apply For Job Card

इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको “General Details” से संबंधित सारी जानकारी भरनी होगी जैसे–

  • पिता या पति का नाम
  • पूरा पता
  • राज्य का नाम
  • ब्लॉक
  • पंचायत
  • सोशल कैटेगरी या जाति का चयन
  • परिवार के मुखिया का नाम
  • राशन कार्ड नंबर

फिर इसके बाद “Next” बटन पर क्लिक कर दें।

General Details

ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको “Applicant Details” से संबंधित जानकारी को भरना होगा जैसे–

  • नाम
  • लिंग
  • उम्र
  • डिसएबिलिटी
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड नंबर

फिर आपको अपलोड में जाकर अपनी एक कोई फोटो उसे अपलोड कर दें। इसके बाद “Apply For Job Card” पर क्लिक कर दें।

Apply For Job Card

ऐसा करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपके सामने रजिस्ट्रेशन संख्या या रसीद या रिफ्रेंस नंबर आ जाएगा। जॉब कार्ड बनने के बाद आपको नरेगा जॉब कार्ड नंबर प्रदान कर दिया जाएगा.

💡
इसके अलावा आप चाहें तो अपने पंचायत ऑफिस में विजिट करके नरेगा जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं, और इसमें मांगी गई सभी जानकरियां दर्ज करके आप जरुरी दस्तावेजों के साथ इसे जमा कर दें. आवेदन के सत्यापन के बाद आपका नाम जॉब कार्ड सूची में जोड़ दिया जाएगा.

ऑफलाइन प्रक्रिया

NREGA Job Card के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया:

  • NREGA जॉब कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, आपको अपने ग्राम पंचायत में आवेदन करना होता है। इस आवेदन में परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के नाम, उम्र और पता दर्ज करना होता है.
  • जॉब कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता अपने गांव की ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। यह आवेदन मौखिक रूप से भी दिया जा सकता है जिसे लिखित रूप में बदला जाता है, या आप इसे लिखित आवेदन के रूप में फॉर्म या सादे कागज पर दे सकते हैं.
  • ग्राम पंचायत को आवेदन की जांच करनी होती है, और यह सुनिश्चित करना होता है कि आवेदन वैध है या नहीं.
  • आवेदन जमा करने के बाद ग्राम पंचायत को 15 दिनों के भीतर जॉब कार्ड जारी करना अनिवार्य होता है.
  • इस जॉब कार्ड में परिवार के वयस्क सदस्यों की जानकारी और फोटो शामिल होती है। जॉब कार्ड में प्रत्येक परिवार के सदस्य द्वारा मांगे गए काम और किए गए काम का विवरण होता है.
💡
ग्राम रोजगार सहायक या अन्य प्राधिकृत व्यक्ति का यह कर्तव्य होता है कि वह जॉब कार्ड में अद्यतन जानकारी भरें, जिसमें मजदूरी, काम की स्थिति, आदि शामिल होते हैं.

Track Job Card Status

जॉब कार्ड के आवेदन करने के बाद इसके स्टेटस को ट्रैक करना बेहद ही आसान है, इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा:

  • यदि अपने जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है और आप Track Job Card Status करना चाहते हैं तो आप उपर दिए गए चरणों का पालन करते हुए “Track Job Card Status” पर क्लिक कर दें।
Track Job Card Status
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप “Refrence Number” को दर्ज करके नीचे स्थित “Track” पर क्लिक करें।
Track
  • ऐसा करते ही आपके सामने “Track Job Card Status” से संबंधित जानकारी आ जाएगी, आप उसे देख सकते हैं।

Job Card डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप उपर दिए गए चरणों का पालन करते हुए “Download Job Card” पर क्लिक करें।

Download Job Card
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको “Download Using” पर क्लिक करके Refrence Number या Job Card Number पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपने जिस भी चीज का चुनाव किया है, उस नंबर को दर्ज करके नीचे स्थित “Download” बटन पर क्लिक कर दें।
Download
  • ऐसा करके आप जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।