NREGA पोर्टल पर Login कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के तहत सभी ग्राम के लोगों को 100 दिनों का गारंटीकृत रोजगार प्रदान किया जाता है, इस योजना का शुभारंभ 2006 में किया गया था, इसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को प्रदान करना है, मनरेगा मुख्य रूप से ग्राम पंचायत द्वारा संचालित की जाती है, इसमें ठेकेदारों की भागीदारी को प्रतिबंधित किया गया है.

यदि आप राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते हैं, तो इस पेज पर बताई गयी प्रक्रियाओं का पालन करके आप आसानी से लॉग इन कर सकते हैं.

Login कैसे करें?

यदि आप नरेगा पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप निम्नलिखित चरणों का इस्तेमाल कर सकते हैं –

  • सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट - https://nrega.nic.in/ पर विजिट करें
  • इसके बाद आप होमपेज पर मौजूद मेनू में आप Key Features - Reports (State) के ऊपर क्लिक करें.
  • इसके बाद नए पेज पर आपको “Panchayats GP/PS/ZP Login” पर क्लिक करना होगा।
  • Panchayats gp/ps/zp login पर क्लिक करने के तत्पश्चात आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपके “Gram Panchayats” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको सबसे उपर “Data Entry” पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।

राज्य का चयन करते ही आपके सामने एक और पेज आ जाएगा, उसमें आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी –

  • वित्तीय वर्ष
  • जिला
  • ब्लॉक
  • पंचायत
  • यूजर आईडी
  • पासवर्ड
NREGA Login

भरने के बाद आप कैप्चा को भरें, फिर आप नीचे “Login” वाले बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आप बेहद ही आसानी से Login कर सकते हैं.

दूसरा तरीका

इसके अलावा आप निम्नलिखित तरीकों से भी लॉग इन कर सकते हैं;

  • आधिकारिक वेबसाइट - nrega.nic.in पर विजिट करें.
  • अब होमपेज पर दाहिने कोने में मौजूद Login बटन पर क्लिक कर दें.
Login
  • अब ड्राप डाउन में आपको Data Entry Login, MoRD Login, Demo Data Entry Login और Quick Access जैसे विकल्प दिखाई देंगे.

अगर आप Quick Access के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आप State Reports, State Level Data Entry, State Level FTO Entry, Other Impl. Agency Login, District/Block Admin Login और Panchayats GP/PS/ZP Login जैसे विकल्पों को एक्सेस कर सकते हैं.

  • यहाँ आप अपनी जरूरत के विकल्प पर क्लिक करके लॉग इन प्रक्रिया को संपन्न कर सकते हैं.
सम्बंधित लेख
लेटेस्ट ब्लॉगहाजिरी चेक करें
ग्राम पंचायत लिस्ट देखेंNREGA MIS Report
आवेदन करेंडाउनलोड करें
स्टेटस चेक करेंलॉगिन करें
नरेगा वेज लिस्ट कैसे निकालें?मनरेगा की मजदूरी कितनी है?
जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें?उन्नति योजना कौशल विकास