नरेगा झारखण्ड जॉब कार्ड लिस्ट

ADVERTISEMENT

झारखंड राज्य में भी देश के अन्य राज्यों की तरह नरेगा या मनरेगा योजना का संचालन किया जा रहा है, इसके तहत राज्य में ग्रामीण अकुशल नागरिकों को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी को कम करना और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मदद पहुंचाना है।

अगर आप एक झारखंड के निवासी हैं, और अगर आपने जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया था तो आप जॉब कार्ड सूची को चेक कर सकते हैं, इसको चेक करने की पूरी कदम दर प्रक्रिया आज के लेख में सरल शब्दों में समझाई गई है।

झारखंड जॉब कार्ड सूची

चरण -1: – सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट - https://nrega.nic.in/ पर विजिट करें.

सबसे पहले आपको ग्राम विकास मंत्रालय के द्वारा संचालित नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, इसके लिए आप हमारे द्वारा ऊपर दिए गये डायरेक्ट लिंक की भी मदद से सकते हैं.

चरण -2: – होमपेज पर लॉग इन मेनू में Quick Access विकल्प को खोजें.

NREGA Official Portal Panchayats Login

होमपेज पर आप Quick Access के विकल्प को स्क्रॉल करके खोजें, और उसपर क्लिक कर दें, इसके बाद आपके समक्ष कई विकल्प आएँगे, इसमें से आप Panchayats GP/PS/ZP लॉग इन विकल्प का चुनाव करें.

इसके बाद नए पेज पर आप Gram Panchayat के विकल्प पर क्लिक कर दें. अब आपके सामने राज्यों की सूची खुल जाएगी, इसके बाद आप अपने राज्य झारखंड का चुनाव करें.

NREGA Jharkhand

चरण -3:– अब ग्राम पंचायत जिला और ब्लॉक का नाम भरें.

NREGA Jharkhand

ऊपर बताए निर्देशों का पालन करने के बाद जैसे ही आप राज्य का चयन करेंगे आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जिसमें छोटा सा फॉर्म होगा जहां आपको ग्राम पंचायत का नाम जिला का नाम और अपने ब्लॉक का नाम भरकर सबमिट करना होगा। उस छोटे से आवेदन फॉर्म में आपको सबसे पहले अपना फाइनेंसियल ईयर भरना है उसके बाद अपना जिला, Block और पंचायत का नाम भरकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है।

चरण -4:– जॉब कार्ड रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना है.

ऊपर बताए निर्देश का पालन करते हुए जब आप आवेदन फॉर्म भरेंगे तब आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जहां आपको जॉब कार्ड रजिस्टर (Job card/Employment Register) के विकल्प पर क्लिक करना है।

Jharkhand NREGA Job Card Register

चरण -5:– नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करें.

ऊपर बताए निर्देश अनुसार जब आप सभी निर्देशों का पालन करेंगे तब एंप्लॉयमेंट रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सभी व्यक्ति का नाम जॉब कार्ड नंबर और पता दिया गया होगा।

इसमें आपको अपना नाम चेक करना है। अगर आपने नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है तो इसमें आपका नाम होगा इस सूची में अपना नाम चेक करके क्लिक के बटन पर क्लिक करना है।

Jharkhand Job Card List

जॉब कार्ड लिस्ट में नाम ना होने पर क्या करें?

अगर ऊपर बताए सभी निर्देशों का आपने आदेश अनुसार सही तरीके से पालन किया है उसके बाद भी जॉब कार्ड लिस्ट में आपको अपना नाम नहीं मिलता है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। कई बार आंशिक त्रुटी के कारण ऐसा हो सकता है इस वजह से आपको कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

इसके बाद आपको अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज करवानी है। ग्राम पंचायत कार्यालय में आपको कुछ निर्देश दिए जाएंगे जिसके आधार पर आपको आगे की प्रक्रिया का पालन करना है। सफल प्रक्रियाओं के बाद Job Card बनकर तैयार हो जाएगा.

💡
वित्तीय वर्ष 2024-25 में, झारखंड में मनरेगा के तहत मजदूरी दर ₹245 प्रति दिन तय की गई है। यह दर MGNREGA योजना के अनुसार संशोधित की गई है ताकि असंगठित श्रमिकों को महंगाई के अनुसार उचित मजदूरी मिल सके। यह कदम ग्रामीण परिवारों की आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करेगा