नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट

ADVERTISEMENT

राजस्थान राज्य में मनरेगा के तहत जारी किया जाने वाला जॉब कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो कि मनरेगा के तहत श्रमिकों के अधिकारों को रिकॉर्ड रखता है, यह नरेगा में पंजीकृत परिवारों को काम के लिए आवेदन करने के लिए सशक्त बनाता है, और यह पारदर्शिता सुनिश्चित करने के साथ – साथ धोखाधड़ी से श्रमिकों की रक्षा करता है।

ऐसे में मैं आपको Job Card List Rajasthan कैसे चेक करें के बारे में विस्तार से बताऊंगा ताकि आपको जॉब कार्ड लिस्ट देखते समय किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और आप बिना किसी के सहायता के राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट को देख सकें.

Rajasthan Job Card List कैसे देखें?

  • सर्वप्रथम आपको मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट - https://nrega.nic.in/ पर विजिट करना होगा।
  • अब मुख्यपेज पर Login मेनू में मौजूद “Quick Access” पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपके सामने कुछ विकल्प आ जायेंगे, उसमें से आपको “Panchayats GP/PS/ZP Login” पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको पंचायत नाम से एक अनुभाग आ जाएगा, उसमें से आपको “Gram Panchayats” वाले विकल्प का चुनाव करना होगा।
Gram Panchayats
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको “Generate Reports” पर क्लिक करना होगा, फिर इसके बाद आपको अपने राज्य राजस्थान का चुनाव करना होगा।
Generate Reports
  • राज्य का चुनाव करने बाद आपके सामने एक और पृष्ठ खुलेगा, उसमें आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत का चयन करना होगा, फिर इसके बाद नीचे स्थित “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा।
Proceed
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको सबसे उपर “R1.Job Card/Registration” वाले अनुभाग में स्थित “Job card/Employment Register” पर क्लिक करना होगा।
Job card/Employment Register

इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड नंबर और नाम क्रम संख्या के अनुसार दिए रहेंगे, आप चाहें तो किसी भी जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके जॉब कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

💡
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राजस्थान में मनरेगा मजदूरी दर ₹266 प्रति दिन निर्धारित की गई है। यह दर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGS) के तहत महंगाई और जीवनयापन लागत को ध्यान में रखते हुए संशोधित की गई है.
सम्बंधित लेख
लेटेस्ट ब्लॉगहाजिरी चेक करें
ग्राम पंचायत लिस्ट देखेंNREGA MIS Report
आवेदन करेंडाउनलोड करें
स्टेटस चेक करेंलॉगिन करें
नरेगा वेज लिस्ट कैसे निकालें?मनरेगा की मजदूरी कितनी है?
जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें?उन्नति योजना कौशल विकास