केंद्र सरकार द्वारा साल 2006 में शुरू की गई NREGA योजना ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों के लिए बेहद ही लाभकारी है, इसकी मदद से लोग अपने परिवार के साथ रहकर अपने ही पंचायत में 100 दिन का काम प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना की शुरुआत उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने की थी।
NREGA Yojana के तहत 100 दिनों का रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्रामीण नागरिक के पास Job Card का होना बेहद ही जरूरी है। बिना जॉब कार्ड के नागरिक को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है। नरेगा Job Card आवेदन के बाद यह कुछ दिनों के अंदर बन जाता है, तथा आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने से पहले क्या तैयार रखें?
डाउनलोड करने से पहले यह जानकारी होना जरूरी है:
- राज्य का नाम
- जिला
- ब्लॉक
- ग्राम पंचायत
- नाम (या जॉब कार्ड नंबर – अगर पता हो)
डाउनलोड करने की प्रक्रिया
अगर आपने MGNREGA जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है, और आप अब इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
आप नरेगा जॉब कार्ड सूची के पेज पर मौजूद जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके भी अपना जॉब कार्ड डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.
- आधिकारिक वेबसाइट - https://nrega.dord.gov.in/ पर मौजूद लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब ड्राप-डाउन मेनू में मौजूद Quick Access के विकल्प पर क्लिक करें और Panchayats GP/PS/ZP Login विकल्प पर क्लिक कर दें.

- अब Gram Panchayats - Generate Reports पर क्लिक करें और अपने राज्य का चुनाव करें.
- अब अपने जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि को चुन कर Proceed बटन पर क्लिक कर दें.

- अब R1. Job Card/Registration अनुभाग के Job Card Related Reports मेनू में मौजूद Job card/Employment Register पर क्लिक कर दें.

अब आपके सामने आपके क्षेत्र की जॉब कार्ड सूची आ जाएगी, यहाँ आप जॉब कार्ड के नंबर पर क्लिक करके जॉब कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
जॉब कार्ड में निम्नलिखित जानकारी शामिल होती है:
- लाभार्थी का नाम, आयु, और पता
- घर के सदस्यों की संख्या
- कार्य की मांग का विवरण
- कार्य की स्थिति और भुगतान की जानकारी