NREGA Attendance ऑनलाइन कैसे चेक करें? जानें

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को वर्ष 2006 में शुरू किया गया था, इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य 100 दिन का गारंटीकृत रोजगार ग्रामीण नागरिकों को उनके ग्राम पंचायत में प्रदान करना है. इस योजना के तहत प्रतिमाह जॉब कार्ड सूची जारी की जाती है, तथा पात्र ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराया जाता है.

इस योजना से संबधित श्रमिक आधिकारिक पोर्टल - https://nrega.dord.gov.in/ पर संबधित जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं, इस पेज पर MGNREGA Attendance को चेक करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है.

नरेगा हाजिरी ऑनलाइन चेक कैसे करें?

  • यदि आपको NREGA Online Attendance चेक करने के लिए सर्वप्रथम महात्मा गाँधी नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट - https://nrega.dord.gov.in/ पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा, यहाँ आपको मेनू में Login के ऊपर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद अब ड्राप डाउन मेनू में Quick Access पर क्लिक करें.
NREGA State Wise Reports Section
  • अब आपको “Panchayats GP/PS/ZP” पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको “Gram Panchayats” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Generate Reports” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा, फिर आपको राज्य का चयन करना होगा।
Generate Reports
  • राज्य का चयन करते ही आपके सामने एक और पेज खुलकर आ जाएगा, उसमें आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत, को चुनना होगा, फिर “Proceed” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Proceed
  • इसके बाद इसके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुल जाएगा, उसमें आपको “R2.Demand, Allocation & Musteroll” वाले अनुभाग में जाकर “Alert On Attendence” पर क्लिक करें।
Alert On Attendence

क्लिक करते ही आपके सामने नरेगा हाजिरी से संबंधित सारी जानकारी आ जाएगी, आप चाहें तो उसमें से आप Attendance या फिर आपने कितने दिनों तक काम किया है, इसकी जानकारी आप ले सकते हैं।

MGNREGA Attendance

ऑफलाइन प्रक्रिया

यदि इंटरनेट उपलब्ध नहीं है, तो अपनी हाजिरी चेक करने के लिए निम्नलिखित तरीके अपनाएँ:

  • अपने जॉब कार्ड और आधार कार्ड के साथ ग्राम पंचायत जाएं।
  • ग्राम रोजगार सेवक (GRS) या पंचायत सचिव से मस्टर रोल की प्रति मांगें।
  • मस्टर रोल में अपनी उपस्थिति और कार्यदिवस चेक करें।

मस्टर रोल एक रजिस्टर है, जिसमें श्रमिकों की दैनिक उपस्थिति, कार्य के दिन, और कार्य का प्रकार दर्ज होता है।

💡
आप NREGASoft या UMANG ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें आप अपने काम और उपस्थिति से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बस ऐप डाउनलोड करें और अपनी जानकारी दर्ज करें।